Jaunpur news सार्वजनिक भूमि पर किया जा रहा अवैध अतिक्रमण
सार्वजनिक भूमि पर किया जा रहा अवैध अतिक्रमण
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर का मामला
जौनपुर।
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के चोरसंड इकराम में सार्वजनिक भूमि गाटा संख्या 2058 पर एक सभासद के द्वारा अवैध अतिक्रमण करने का मामला प्रकाश में आया है। जबकि उस भूमि पर नगर पंचायत ने सार्वजनिक भूमि का बोर्ड भी लगा रखा है। जिस पर लिखा गया है कि इस भूमि पर अतिक्रमण करना सख्त मना है।फिर भी अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमण को लेकर मोहल्ले के लोगों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर अवैध रूप से किये जा रहे अतिक्रमण को रोके जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि पिछले महीने भी अतिक्रमण किया जा रहा था। अतिक्रमण की सूचना पर राजस्व विभाग के साथ नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ ने पहुंचकर हो रहे अवैध अतिक्रमण को रुकवा दिया था। लेकिन इधर अतिक्रमण फिर किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सार्वजनिक भूमि पर रोक के बाद अतिक्रमण नगर पंचायत की मिली भगत से किया जा रहा है।

