Jaunpur news खेल से बच्चों का होता है शारीरिक विकास : बीएसए
इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
खेल से बच्चों का होता है शारीरिक विकास : बीएसए
विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
जौनपुर। खेल बच्चों के बहुमुखी विकास की नींव है। इससे तन-मन के साथ मस्तिष्क का भी संतुलित विकास होता है। खेल प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करता है और बच्चों में सकारात्मक सोच के साथ शिखर तक पहुँचने की प्रेरणा उत्पन्न करता है।
यह बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने मंगलवार को मछली शहर कस्बा स्थित फौजदार इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
बीएसए डॉक्टर पटेल ने प्राथमिक विद्यालय भिदूना के बच्चों द्वारा प्रस्तुत डम्बल पीटी तथा कंपोजिट दाउदपुर के छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना की। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रबंधक अजय यादव तथा प्रधानाचार्य राजेश दुबे की उपस्थिति में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवं कोच शिक्षकों को बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल द्वारा मेडल, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन अखंड प्रताप सिंह, प्रणवीर प्रताप सिंह, अब्दुल अजीज और अरविंद मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. संतोष तिवारी, शिवाकांत तिवारी, डॉ. राजेश यादव, रविंद्र बहादुर सिंह, रोहित यादव, लाल साहब यादव सहित अन्य लोगों ने सहयोग दिया। रेफरी के रूप में खेल शिक्षक अरविंद मिश्र, आनंद सिंह, संजय सिंह, राकेश यादव, स्वतंत्र तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, मद्रिका मौर्या, प्रतिभा यादव आदि रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दाउदपुर का रहा दबदबा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में कंपोजिट दाउदपुर की टीम ने बाजी मारी, जबकि पीटी में भिदूना की बालिकाएँ अव्वल रहीं। दौड़, कबड्डी, खो-खो, जेवलिन, गोला प्रक्षेप, रंगोली व मेहंदी जैसी प्रतियोगिताएँ सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। कार्यक्रम में माहेश्वरी मिश्र, वीरेंद्र यादव, एआरपी अखिलेश, जंगबहादुर सहित अनेक शिक्षक-कर्मी उपस्थित रहे।
