Jaunpur news चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार किया है ऐतिहासिक कार्य, गिरीश चंद्र यादव
चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार किया है ऐतिहासिक कार्य, गिरीश चंद्र यादव
जौनपुर के विकास में बड़ी प्रगति है मेडिकल कॉलेज , बृजेश
मेडिकल कालेज का वार्षिक उत्सव समारोह पूर्वक मनाया
जौनपुर। प्रदेश सरकार के खेलकूद युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। गांव-गांव में अस्पताल बन गए, लोगों को अब लखनऊ और दिल्ली की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है।
वह सोमवार को उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांव-गांव में अस्पताल को हाईटेक कर दिया । गंभीर मरीजों को भी अब लखनऊ दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है । उन्हें अपने जिले में हर सुविधा उपलब्ध मिल रही है।
श्री यादव ने कहा कि जौनपुर का मेडिकल कॉलेज जिले के विकास में मिल का पत्थर साबित हो रहा है। यहां हर सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के सुचारू संचालन के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। जब से मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई है, तभी से मेरा संकल्प रहा है कि यह संस्थान जल्द से जल्द पूर्ण रूप से संचालित होकर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करें। मेरा प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूरदराज न जाना पड़े और उन्हें यही उच्चस्तीय चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हों।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री श्री यादव ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
विशिष्ट अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु, जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति व विधायक मड़ियाहूँ, डा आरके पटेल ने समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां का बखान किया।
मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो आरबी कमल ने मेडिकल कॉलेज की शैक्षणिक स्वास्थ्य सेवाओं एवं अवसंरचनात्मक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज में शिक्षण, शोध तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्च मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है, ताकि छात्रों एवं रोगियों दोनों को सर्वोत्तम वातावरण उपलब्ध हो सके। वर्तमान में मेरे यहाँ इमरजेंसी सुविधा उलब्ध हैं जिसमें लगभग 20 मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है अभी तक हम सभी मरीज को यही ठीक करके घर भेज चुके है।
अंत में प्रो कमल ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। भरोसा दिया कि उनके समर्थन से मेडिकल कॉलेज की प्रगति में और तेज होगी।
बाक्स
खेल प्रतियोगिता का पहले दिन हुआ आयोजन
जौनपुर। समारोह में राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव , एमएलसी बृजेश सिह प्रिंशु द्वारा
फीता काटकर व गुब्बारे को हवा में छोड़कर बाद में स्वयं क्रिकेट खेल कर प्रथम दिन के खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
वार्षिक उत्सव संचालन की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी डा० मुदित चौहान व डा० पूजा पाठक द्वारा निभाई गई। दोनों ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा, समन्वय तथा मंच संचालन को उत्कृष्ट तरीके से संपादित किया। जिससे पूरा आयोजन सुचारू, व्यवस्थित और आकर्षक रूप से संपन्न हुआ।
बाक्स
समारोह में ये भी रहे मौजूद
जौनपुर। इस समारोह में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो एए जाफरी, डीन रिसर्च प्रो रुचिरा सेठी, डीन एकेडमिक प्रो तबस्सुम याशमीन, प्रो उमेश कुमार सरोज, प्रो भारती यादव, डा साधना, डा अरविन्द पटेल, डा आदर्श यादव, डा सीबीएस कर्नल पटेल, डा अनुज सिंह, डा सरिता पाण्डेय, डा राजश्री यादव, डा स्वाती विश्वकर्मा, डा अचल सिंह, डा रोहित सरोज, डा चन्द्रभान, डा विनोद वर्मा, डा अर्चना, डा प्रियंका सिंह, डा रेनू, प्रीति विश्वकर्मा, डा बृजेश कन्नौजिया, डा अजय, डा पंकज अन्य उपस्थित रहें।
