January 25, 2026

Jaunpur news इमामबाड़ा मुतवल्ली पर कथित हमले का आरोप, एफआईआर न होने पर पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल

Share

इमामबाड़ा मुतवल्ली पर कथित हमले का आरोप, एफआईआर न होने पर पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मखदूम शाह आढन स्थित इमामबाड़ा कल्लू मरहूम के मुतवल्ली आरिज़ ज़ैदी पर एक बार फिर हमले का मामला सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हमले की तहरीर कई बार देने के बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर स्थानीय स्तर पर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग 10 बजे आरिज़ ज़ैदी अपने घर से इमामबाड़ा जा रहे थे। आरोप है कि जैसे ही वह पास पहुँचे, तीन–चार लोगों ने उन्हें घेरकर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की ओर से घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई।

आरिज़ ज़ैदी का कहना है कि इससे पहले भी उन पर दो बार हमले हो चुके हैं और दोनों मामलों में तहरीर देने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीड़ित का आरोप है कि विवाद इमामबाड़े की मुतवल्ली पद को लेकर चल रहा है और हमलों के पीछे एक प्रभावशाली व्यक्ति का नाम सामने आता रहा है।

घटना के प्रति शहर के कई शांति-प्रिय नागरिकों ने चिंता व्यक्त करते हुए लगातार हो रहे हमलों की निंदा की है। उनका कहना है कि बार-बार ऐसी घटनाएं होने के बावजूद कार्रवाई न होना किसी बड़े विवाद की आशंका को जन्म देता है।

वक्फ संपत्तियों से जुड़े विवादों को लेकर शहर में पहले भी तनाव की स्थितियाँ बन चुकी हैं। ऐसे में इस मामले में एफआईआर न दर्ज होना चर्चा का विषय बन गया है और पुलिस की भूमिका पर प्रश्न उठ रहे हैं।

About Author