Jaunpur news यातायात माह जागरूकता अभियान का हुआ समापन, उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्यालयों व पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
यातायात माह जागरूकता अभियान का हुआ समापन, उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्यालयों व पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
जौनपुर में “यातायात माह नवंबर 2025” का समापन समारोह सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री दिनेश चन्द्र ने की, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री सुशील कुमार तिवारी एवं प्रभारी यातायात श्री सुशील कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।
समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में यातायात जागरूकता माह के दौरान जनमानस को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, छात्र-छात्राओं तथा पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सुरक्षित यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।
सम्मानित किए गए विद्यालयों में शामिल हैं—
- श्रीमती गुलाबी देवी इंटर कॉलेज, कन्हैईपुर
- हरिहर सिंह इंटरनेशनल स्कूल, उमरपुर
- नेहरू बालोध्यान, कन्हैईपुर
- जनक कुमारी इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद
- मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज
- माउंट लिट्रा जी स्कूल, रामदयालगंज
- तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज
- बीआरपी इंटर कॉलेज
- रज़ा डीएम सिया इंटर कॉलेज
- अन्य योगदान करने वाले संस्थान
यातायात पुलिस द्वारा पूरे माह विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता अभियान, विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम तथा नियमों के पालन हेतु प्रेरक गतिविधियाँ संचालित की गईं। अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि इस अभियान से नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति सकारात्मक बदलाव आएगा।
