January 25, 2026

Jaunpur news स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में हरषित ने 100 मीटर दौड़ में किया शानदार प्रदर्शन

Share


स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में हरषित ने 100 मीटर दौड़ में किया शानदार प्रदर्शन


जफराबाद क्षेत्र के उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल, महरुपुर में सोमवार को कक्षा पाँच से सात तक के विद्यार्थियों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएँ उत्साहपूर्वक संपन्न हुईं। दिनभर चले कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कक्षा सात की 100 मीटर दौड़ में हर्षित मिश्र ने सबसे तेज़ दौड़ लगाते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि यतार्थ मिश्र दूसरे स्थान पर रहे। छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में सिद्धि सिंह ने बाजी मारी और प्राची यादव रनर-अप रहीं।

कक्षा पाँच के चेस फाइनल में साकेत सिंह ने रोमांचक मुकाबले में विद्युत यदुवंशी को मात देकर खिताब अपने नाम किया। वहीं छात्राओं के वर्ग में आराध्या सिंह ने चेस प्रतियोगिता जीतकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया।
रस्साकशी प्रतियोगिता में कक्षा पाँच की छात्राओं की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. ब्रूनो डी नाजरेथ और उपप्रधानाचार्य कृष्णा यादव ने उपस्थित रहकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाएं गिरिष्मा, अंजली कृष्णन, सूर्यकांत त्रिपाठी, मनीष उपाध्याय, रजनीश सिंह, प्रीति यादव, अवनीश कुमार सिंह और सतेंद्र भारती भी अपनी-अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

About Author