Jaunpur news ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली व गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में जौनपुर के सभी विकास खंडों में ग्राम सचिवों का काला पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन
ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली व गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में जौनपुर के सभी विकास खंडों में ग्राम सचिवों का काला पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन
जौनपुर। राज्य नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जनपद जौनपुर के सभी 21 विकास खंडों में ग्राम पंचायत सचिवों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर प्रतिरोध जताया। यह शांतिपूर्ण क्रमिक सत्याग्रह आंदोलन ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली और मूल कार्यों के अतिरिक्त थोपे जा रहे गैर-विभागीय दायित्वों के खिलाफ शुरू किया गया।
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन, जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. फूलचंद्र कनौजिया ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शासन द्वारा सचिवों को बिना अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए व्यक्तिगत मोबाइल और सिम के माध्यम से फेशियल रिकॉग्निशन बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम लागू करने का आदेश जारी किया गया है। यह प्रणाली क्षेत्रीय सचिवों के कार्यस्वरूप के विपरीत होने के कारण पूरे प्रदेश में असंतोष का विषय बनी हुई है।
नेताओं ने कहा कि ग्राम सचिव पहले ही भारी कार्यभार का सामना कर रहे हैं और गैर-विभागीय जिम्मेदारियाँ उनके मूल कार्य को प्रभावित कर रही हैं। फार्मर रजिस्ट्री, एग्रो स्टैक सर्वे, गौशाला प्रबंधन, आयुष्मान कार्ड वितरण, फैमिली आईडी, पेंशन सत्यापन, शिक्षा विभाग के कायाकल्प अभियान और बोर्ड परीक्षा कार्य, पराली प्रबंधन, बूसा प्रबंधन, सोलर पैनल लक्ष्य जैसे कार्यों का दबाव इतना बढ़ गया है कि कई कर्मचारी स्वास्थ्य समस्याओं और दुर्घटनाओं के जोखिम का सामना कर रहे हैं।
सचिवों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को आगे और व्यापक स्तर पर जारी रखा जाएगा।

