Jaunpur news 5 वर्षीय बच्ची के अपहरण का प्रयास विफल, आरोपी जेल भेजा गया
रामपुर में 5 वर्षीय बच्ची के अपहरण का प्रयास विफल, आरोपी जेल भेजा गया
रामपुर।
रामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण का प्रयास स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से असफल हो गया। घटना नगर पंचायत रामपुर के वार्ड नंबर-1 की है, जहां एक अज्ञात युवक बच्ची को उठाकर भागने की कोशिश कर रहा था।
वार्ड नंबर-1 के सभासद सनोज कुमार ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी भतीजी घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक उसे गोद में उठाकर भागने लगा। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग सतर्क हुए और आरोपी का पीछा कर कुछ दूरी पर ही उसे पकड़ लिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ अपहरण के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश मिला। बच्ची सुरक्षित है और घटना के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों ने समय रहते सतर्कता दिखाकर एक बड़ी घटना को टाल दिया, जिसके लिए उनकी सराहना की जा रही है।
