Jaunpur news सात दिन बाद दर्ज हुई पोल्ट्री फार्म में लाखों की चोरी की एफआईआर,
सात दिन बाद दर्ज हुई पोल्ट्री फार्म में लाखों की चोरी की एफआईआर, पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया
न्यूज़ रिपोर्ट (रीराइटेड):
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पिलखिनी गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म में लाखों की चोरी की घटना के सात दिन बाद आखिरकार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित विक्रांत सिंह का आरोप है कि घटना की सूचना घटना वाली रात ही पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन बार-बार तहरीर देने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया।
विक्रांत के अनुसार 23 नवंबर की देर रात अज्ञात चोरों ने उसके पोल्ट्री फार्म से डेढ़ टन का एसी, गैस सिलेंडर, इन्वर्टर, तीन बड़ी बैटरियां और काउंटर में रखे 25 हजार रुपये चोरी कर लिए। सुबह उठने पर चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद डायल 112 और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी।
पीड़ित का कहना है कि लगभग दो लाख रुपये के सामान और नकदी की चोरी के बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में अनावश्यक विलंब किया।
थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अब मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
