January 25, 2026

Jaunpur news यातायात माह के तहत वाजिदपुर तिराहे पर स्वास्थ्य शिविर, ड्राइवरों का हुआ स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण

Share


यातायात माह के तहत वाजिदपुर तिराहे पर स्वास्थ्य शिविर, ड्राइवरों का हुआ स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण

यातायात माह नवम्बर 2025” के क्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर के मार्गदर्शन पर 29 नवंबर 2025 को वाजिदपुर तिराहा पर एक स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय जौनपुर की मेडिकल टीम ने बस, पिकअप, टैक्सी, ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों, उनके परिचालकों तथा यातायात पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण और नेत्र परीक्षण किया।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी केराकत श्री अजीत कुमार रजक तथा प्रभारी यातायात श्री सुशील कुमार मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
शिविर के दौरान उपस्थित चालकों व परिचालकों को यातायात नियमों का पालन, सुरक्षित ड्राइविंग, तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जागरूक किया गया।


About Author