Jaunpur news छत से गिरकर दो सगी बहनें घायल: बड़ी बहन की हालत नाज़ुक, वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर
छत से गिरकर दो सगी बहनें घायल: बड़ी बहन की हालत नाज़ुक, वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर
जौनपुर:
कोतवाली थाना क्षेत्र के राजा साहब पोखरा के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सुबह लगभग 9 बजे खेलते समय दो सगी बहनें अचानक छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल बच्चियाँ नेहा (7 वर्ष) और नैना (5 वर्ष) पुत्री राजेंद्र गौतम मूल निवासी चौकिया देवचंद, थाना लाइन बाजार की रहने वाली हैं। यह परिवार राजा साहब पोखरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का कार्य करता है।
सुबह 8 बजे पिता राजेंद्र काम पर निकल गए थे। घर में दादी पूनम और छोटा बेटा शिवांश (1 वर्ष) मौजूद थे। खेलते-खेलते दोनों बच्चियाँ मकान की छत पर पहुँच गईं, जहां रेलिंग न होने के कारण दोनों अचानक नीचे गिर पड़ीं।
गिरने से नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं छोटी बहन नैना का बायाँ पैर टूट गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल जौनपुर में चल रहा है।
घटना के बाद परिवार और आसपास के लोगों में सदमे का माहौल है।

