January 25, 2026

Jaunpur news पेंशन पुनरीक्षण का उल्लेख न होने से पेंशनर्स नाराज़, आज विरोध प्रदर्शन व कैंडिल मार्च

Share

वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ़ रेफरेंस में पेंशन पुनरीक्षण का उल्लेख न होने से पेंशनर्स नाराज़, आज विरोध प्रदर्शन व कैंडिल मार्च

जौनपुर,। केंद्र सरकार द्वारा नवगठित वेतन आयोग के लिए जारी भारत सरकार के राजपत्र में पेंशनर्स के पेंशन पुनरीक्षण से संबंधित प्रावधान न होने से सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर्स में नाराज़गी बढ़ गई है। इस मुद्दे को लेकर पेंशनर्स संगठनों ने विरोध प्रदर्शन और कैंडिल मार्च निकालकर अपनी आवाज उठाने की तैयारी कर ली है।

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि राजपत्र में जारी टर्म्स ऑफ रेफरेंस में पेंशन पुनरीक्षण से जुड़े बिंदु शामिल न होने से लाखों पेंशनधारकों में भारी आक्रोश है। पेंशनर्स की मांग है कि सरकार तुरंत टर्म्स ऑफ रेफरेंस में पेंशन संशोधन से संबंधित प्रावधान शामिल करे।

एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष सी.बी. सिंह, जिला मंत्री कृपाशंकर उपाध्याय, मिठाई लाल, पलकधारी मौर्य, चंद्रशेखर सिंह, जे.डी. सिंह, नरेंद्र त्रिपाठी, अबूलैस, अजय सिंह, कंचन सिंह और कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि विरोध सभा शुक्रवार दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर आयोजित होगी। इसके बाद शाम को कैंडिल जुलूस निकाला जाएगा और ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा।

आयोजन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और बड़ी संख्या में पेंशनर्स के शामिल होने की उम्मीद है।

About Author