Jaunpur news महिला की संदिग्ध मौत: पति समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, छठे की तलाश जारी
तिसौली में महिला की संदिग्ध मौत: पति समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, छठे की तलाश जारी
खुटहन (जौनपुर)। तिसौली गांव में चंद्रावती की आत्महत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए शुक्रवार को पति सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर में मिठाई की दुकान चलाने वाले विजय गौतम की 30 वर्षीय पत्नी चंद्रावती गुरुवार सुबह घर के अंदर फंदे से लटकी मिली थी। चार बच्चों की मां चंद्रावती की मौत से परिजन और गांव में शोक का माहौल है।
सूचना मिलने पर पहुंचे मृतका के पिता अच्छेलाल, निवासी पहाड़पुर कलां (थाना करौंदी कला, सुल्तानपुर), ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बेटी की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही पति विजय, ससुर श्रीपति, सास नन्हका देवी, जेठ सुरजीत, जेठानी अमृता और जेठ के पुत्र प्रभांशु उसे लगातार प्रताड़ित करते थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी छह नामजद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय, एसआई महेंद्र यादव और टीम ने छापेमारी कर आरोपियों विजय, सुरजीत, श्रीपति, नन्हका देवी और अमृता को सुईंथा नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि छठा आरोपी प्रभांशु फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
