Jaunpur news सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी में बच्चों को अग्नि सुरक्षा का दिया गया प्रशिक्षण
सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी में बच्चों को अग्नि सुरक्षा का दिया गया प्रशिक्षण
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
गौराबादशाहपुर के नयनसंड स्थित सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी में शनिवार को व्यापक अग्नि सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इंजी. अंकित सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस अग्नि सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण में घर, स्कूल या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले आवश्यक सुरक्षा उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया। छात्रों को धुएँ के दौरान नीचे रहना, सुरक्षित निकास मार्गों का उपयोग करना और कपड़ों में आग लगने की स्थिति में ‘रुको, गिराओ और लुढ़को’ विधि जैसी महत्वपूर्ण जीवन रक्षक तकनीकें सिखाई गईं। इंजी. अंकित सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विधि खींचो, निशाना लगाओ, दबाओ और झाड़ो का उपयोग करके अग्निशामक यंत्र के सही उपयोग का भी प्रदर्शन किया गया। इस प्रशिक्षण से छात्रों को विभिन्न प्रकार के अग्निशामक यंत्रों और आपात स्थिति में त्वरित एवं शांत कार्रवाई के महत्व को समझने में मदद मिली। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सुरक्षा जागरूकता की गहरी भावना विकसित करना और उन्हें आग से संबंधित घटनाओं के दौरान जिम्मेदारी से प्रतिक्रिया करने के लिए तैयार करना था। स्कूल प्रबंधन ने इस पहल की सराहना की और छात्रों को घर और स्कूल दोनों जगह अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान डायरेक्टर सुभाष पाल, प्रबंधक रोहित प्रताप पाल, प्रिंसिपल साइमन क्रिस्टोफर मिंज, वाइस प्रिंसिपल अशोकन सहित तमाम स्टाफ उपस्थित रहे।
