January 25, 2026

Jaunpur news जरूरतमंद मरीज की जान बचाने को आगे आए समाजसेवी अतुल तिवारी, किया रक्तदान—एक वर्ष में दे चुके 9 यूनिट रक्त

Share


जरूरतमंद मरीज की जान बचाने को आगे आए समाजसेवी अतुल तिवारी, किया रक्तदान—एक वर्ष में दे चुके 9 यूनिट रक्त


जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के निवासी, आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी एवं अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने शनिवार को एक जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।

समाजसेवी अतुल तिवारी ने बताया कि 29 नवंबर की सुबह उन्हें एक व्यक्ति ने कॉल कर अपना परिचय आज़ाद खरवार के रूप में दिया और बताया कि उनकी भाभी बबीता खरवार, जो उजाला अस्पताल वाजिदपुर तिराहा में भर्ती हैं, को तत्काल रक्त की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और उजाला ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान कर मरीज की सहायता की। इस कार्य में ब्लड बैंक मैनेजर राहुल राज सिंह का विशेष सहयोग मिला।

अतुल तिवारी ने बताया कि पिछले एक वर्ष में वे कुल 9 यूनिट रक्त जरूरतमंदों को उपलब्ध करा चुके हैं, जिनमें 3 बार उन्होंने स्वयं रक्तदान किया और शेष बार कार्ड के माध्यम से ब्लड की व्यवस्था की। तीन महीने पूर्व उन्होंने स्वयं रक्तदान किया था और इस बार भी अपने मामा समाजसेवी हर्ष देव उपाध्याय की मदद से जरूरतमंद मरीज के लिए रक्त जुटाया।

अतुल तिवारी ने कहा कि समाजसेवा की प्रेरणा उन्हें अपने माता-पिता और परिवार से मिली है। वे हमेशा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं और आगे भी इसी प्रकार सेवा कार्य करते रहेंगे।

About Author