January 25, 2026

Jaunpur news शिक्षा ही समाज का दर्पण होता है -न्यायमूर्ति हाईकोर्ट

Share

शिक्षा ही समाज का दर्पण होता है -न्यायमूर्ति हाईकोर्ट

समारोह में प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

शाहगंज जौनपुर।
हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति हसन रिजवी ने कहा कि शिक्षा समाज का वह दर्पण होता है । जिसमें वर्तमान ,भूत भविष्य तीनो देख सकते है।
बस जरूरत है शिक्षा को पूरा मन लगाकर ग्रहण करने की। किसी भी व्यक्ति के तरक्की की सबसे अच्छी बुनियाद शिक्षा के रूप में अगर पड़ जाए तो वह व्यक्ति आगे चलकर देश और समाज में एक कीर्तिमान बनाता है।
वह शनिवार को मोहम्मद हुसैन इटर कालेज खान बड़े हमजापुर के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि
के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से मनुष्य अपने जीवन के उच्चतम शिखर पर पहुंच सकता है। आज के वातावरण में मानव जीवन की सबसे बड़ी पूंजी न धन है न पद है । अगर है तो बस सिर्फ शिक्षा है।
शिक्षित ब्यक्ति जीवन जीने की कला बेहतर निर्णय और समाज को बदलने की शक्ति रखता है।
उन्होने कहा कि इस समय लडको से ज्यादा लड़कियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं । अभिभावक को चाहिए कि अपने बच्चों को संस्कारित बनाएं और शिक्षको को भी चाहिए कि स्कूल में जब तक बच्चे रहे तो जिम्मेदारी से उनको शिक्षा देने मे कोई कोताही न करे।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के शुरुआत में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसके पहले मुख्य अतिथि नि मेधावी बच्चो को पुरस्कार बितरित कर उनका हौसला बढ़ाया।
इसके पहले विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रबंधक मोहम्मद तनवीर ने आए हुए अतिथिओ का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतोष सिह ,श्रीराम यादव ,हसन अब्बास ,मंगेशवर त्रिपाठी, क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा प्रणय तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद शमशाद व संचालन प्रधानाचार्य अनिल यादव ने किया ।

About Author