Jaunpur news जाम के दौरान मामूली विवाद में आभूषण व्यवसायी और भाई की पिटाई, दोनों गंभीर घायल; एक हमलावर पकड़ा गया
जाम के दौरान मामूली विवाद में आभूषण व्यवसायी और भाई की पिटाई, दोनों गंभीर घायल; एक हमलावर पकड़ा गया
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार सुबह जाम के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। पीछे से हल्की टक्कर लगने पर मनबढ़ बाइक सवारों ने आभूषण व्यवसायी और उनके भाई पर ईंट–पत्थरों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भेजकर इलाज शुरू कराया और एक हमलावर को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, दिलावरपुर निवासी गणेश कुमार सेठ पुत्र श्रीराम सेठ सुबह लगभग 10 बजे अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल से जंगीगंज बाजार स्थित आभूषण की दुकान खोलने जा रहे थे। वाराणसी रोड क्रॉसिंग पर जाम लगने के चलते वे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक सामने चल रहे एक बाइक सवार से हल्के से छू गई। आरोप है कि इस मामूली धक्के को लेकर सामने वाले मनबढ़ बाइक सवारों ने तीन–चार की संख्या में मिलकर गणेश कुमार सेठ की ईंट–पत्थरों से बेरहमी से पिटाई कर दी।
घायल गणेश ने फोन कर घर वालों को सूचना दी, जिसके बाद उनका बड़ा भाई सुधीर कुमार सेठ मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। लेकिन मनबढ़ों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग जुटे और एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलते ही मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों व पकड़े गए युवक को थाने ले आई। समाचार लिखे जाने तक घायलों के परिजन तहरीर देने में जुटे हुए थे, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
