January 25, 2026

Jaunpur news पिकअप की टक्कर से रेलवे क्रॉसिंग का बूम उखड़ा, कई घंटे बाधित रहा यातायात

Share


पिकअप की टक्कर से रेलवे क्रॉसिंग का बूम उखड़ा, कई घंटे बाधित रहा यातायात


जफराबाद। जौनपुर–केराकत मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार दोपहर एक मनबढ़ पिकअप चालक ने बंद हो रहे बूम में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बूम फाउंडेशन सहित उखड़कर टूट गया। घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा।

प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही वाली इस क्रॉसिंग पर दोपहर करीब 11:15 बजे जौनपुर की ओर से आ रही पिकअप ने तेज रफ्तार में बूम को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया। जाम में फंसे स्कूल के बच्चों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

करीब आधे घंटे बाद आरपीएफ चौकी प्रभारी प्रभुनारायण सिंह ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को धीरे-धीरे पार कराना शुरू किया। वर्तमान में स्लाइड बूम की मदद से ट्रेनों, मालगाड़ियों और नागरिक वाहनों को पास कराया जा रहा है।

चौकी प्रभारी प्रभुनारायण सिंह ने बताया कि पिकअप की पहचान हो चुकी है और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। वहीं स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि टूटे बूम के फाउंडेशन का कार्य चल रहा है, तब तक आरपीएफ जवान स्लाइड बूम के सहारे यातायात नियंत्रित कर रहे हैं।

About Author