January 25, 2026

Jaunpur news प्रयागराज शैक्षणिक भ्रमण के लिए जौनपुर से 50 किसान रवाना, उन्नत खेती तकनीक सीखेंगे

Share


प्रयागराज शैक्षणिक भ्रमण के लिए जौनपुर से 50 किसान रवाना, उन्नत खेती तकनीक सीखेंगे


जौनपुर। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के तहत शनिवार को जनपद के 50 चयनित कृषक शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रयागराज स्थित नैनी इंस्टिट्यूट के लिए रवाना किए गए। कृषि भवन परिसर से उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. रमेश चंद्र यादव और जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किसानों के दल को रवाना किया।

भ्रमण के दौरान किसान नैनी इंस्टिट्यूट में रबी फसलों के उन्नतशील बीज, आधुनिक खेती की तकनीक, फसल प्रदर्शनी तथा विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे विभिन्न कृषि अनुसंधानों को देखेंगे और विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य किसानों को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना और उनकी आय में वृद्धि के लिए प्रेरित करना है।

About Author