Jaunpur news युवाओं की पहली पसंद बनेगी यामाहा की एक्स एस आर – राकेश सरोज
युवाओं की पहली पसंद बनेगी यामाहा की एक्स एस आर – राकेश सरोज
पूरे भारत में एक ही समय हुआ यामाहा एक्स एस आर की लॉन्चिंग
मछलीशहर, जौनपुर। विद्या ऑटो सेल्स के प्रतिष्ठान पर यामाहा की नई बाइक एक्स एस आर 155 सीसी की आज भव्य लॉन्चिंग की गई।
लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध रेडिमेड कंपनी लंदन बेरी के प्रोपराइटर राकेश सरोज उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि न्यू लुक और मॉडर्न फीचर्स से लैस यह बाइक युवाओं की पहली पसंद बनेगी। उन्होंने बताया कि यामाहा हमेशा से स्टाइल और सुरक्षा का संतुलन देने के लिए जानी जाती है और एक्स एस आर उसी परंपरा का विस्तार है।
मिस्टर जौनपुर वासू अग्रहरि ने बाइक की सराहना करते हुए कहा कि यह बाइक कम सीसी में बेहतर माइलेज, आकर्षक डिज़ाइन और किफायती मूल्य के कारण बाज़ार में तेज़ी से लोकप्रिय होगी। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के लिए यह एक प्रीमियम लेकिन बजट फ्रेंडली विकल्प साबित होगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय युवक, बाइक प्रेमी और प्रतिष्ठान के ग्राहकों ने हिस्सा लिया। लॉन्चिंग के दौरान बाइक के फीचर्स, रंग विकल्प और तकनीकी खूबियों की जानकारी दी गई। प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि टेस्ट राइड और बुकिंग की सुविधा तुरंत प्रभाव से शुरू कर दी गई है।
