Jaunpur news युवक ने लगाई फांसी, बंद कमरे में लटका मिला शव
थाना सिकरारा क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी, बंद कमरे में लटका मिला शव
जौनपुर। थाना सिकरारा क्षेत्र के जमुआ हसनपुर ग्राम सभा में शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ अनीश यादव (पुत्र स्व. बोलानाथ यादव) का शव उनके कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। युवक की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
परिजनों के अनुसार, सुबह दरवाज़ा काफी देर तक न खुलने पर उन्हें चिंता हुई। जब परिवारजन कमरे के पास पहुँचे तो दरवाज़ा अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाज़ा खोला गया, तो अंदर अनीश फंदे से लटका मिला। परिजन चीख-पुकार करने लगे और गाँव में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पाकर सिकरारा पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
