Jaunpur news पचहटिया कंपोजिट विद्यालय में वितरित हुआ टीशर्ट, टाईबेल्ट
पचहटिया कंपोजिट विद्यालय में वितरित हुआ टीशर्ट, टाईबेल्ट
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
धर्मापुर विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय पचहटिया में गुरुवार को वरिष्ठ सहायक अध्यापक कुलवंत कौर के सौजन्य से खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश कुमार वैश्य और एआरपी पंकज सिंह के हाथों स्पोर्ट्स टी शर्ट, आई कार्ड और टाई बेल्ट सभी बच्चों को वितरित किया गया।यह सब पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्चना रानी, कुलवंत कौर, रेखा पाल, माधुरी यादव, अनुपमा, कुसुम मौर्या, अनामिका यादव, साधना यादव, परमिला देवी, अभिभावकों में संगीता चौहान, मीरा गुप्ता और समस्त रसोईयां उपस्थित रहीं।
