Jaunpur news नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने बिजेथुआ धाम में किया दर्शन
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने बिजेथुआ धाम में किया दर्शन
डॉ उमेश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में अजीत प्रजापति का हुआ जोरदार स्वागत
शाहगंज, जौनपुर।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भाजपा जौनपुर अजीत प्रजापति ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को अपने पैतृक आवास अढनपुर से सुबह ही भारी समर्थको के साथ पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ विजेथुआ धाम हनुमान सूरापुर में दर्शन पूजन करके बजरंगबली का आशीर्वाद लिया।
श्री प्रजापति ने इस दौरान वहां उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हनुमान जी के आशीर्वाद से यह पद मिला । पार्टी संगठन ने जो जिम्मेदारी दिया है उसको पूरी ईमानदारी से पार्टी के लिए काम करूगा। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी जी के दिशा निर्देश पर पर ही काम किया जाएगा। कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं जाने दिया जाएगा कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ता रहूंगा।घर से जैसे निकले रूधौली बाजार, सरपतहा मोड गलागलाशहिद,सूरापुर में भारी संख्या में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रसिद्ध समाजसेवी डाक्टर उमेश चंद्र तिवारी ,साधू तिवारी , संतोष सिंह, जीतेन्द्र सिंह, संजय सिंह, भीम सिह, मंडल अध्यक्ष अवधेश दूबे ,अनिल सिह,राजेश उपाध्याय, अंदर तिवारी ,योगेंद्र यादव काका,बिपीन तिवारी , डा राकेश तिवारी , क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा प्रणय तिवारी ,अंगद वर्मा,आदि कार्यकर्ता ने माला फूल पहनाकर जोरदार जगह-जगह स्वागत किया।
