November 27, 2025

Jaunpur news मायके पहुंचे शौहर ने पत्नी की किया पिटाई

Share

मायके पहुंचे शौहर ने पत्नी की किया पिटाई

निजी अस्पताल किया गया ईलाज

मछलीशहर, जौनपुर।
नशे की हालत में पत्नी के मायके पहुंचे उसके शौहर ने पत्नी की पिटाई कर दी। इससे पत्नी को कभी चोट लग गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उधर मुकदमा दर्ज होने की खबर से पति का नशा भी उड़ गया । गिरफ्तारी के डर से वह भागा भागा फिर रहा है।
कोतवाली क्षेत्र करौरा गांव निवासी खुशबू ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति सलमान पर उसके मायके करौरा में आकर दारू के नशे में उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है। पत्नी खुशबू ने बताया कि उसकी ससुराल रामपुर थाना क्षेत्र के कटौना गांव में है। पति से विवाद होने पर वहां से वह अपने मायके आ गई।
क्योंकि शराब के नशे में पति आए दिन ऊल जलूल हरकतें करता है। इससे पूरा जीवन बेकार हो गया है।
किंतु यहां भी सलमान ने पहुंच कर लाठी डंडे से मेरी पिटाई कर दी। मैने अपना ईलाज निजी अस्पताल में करवाया। इसके बाद उसने मायके वालो को भी भद्दी भद्दी गालियां देने के जान से मारने की धमकी दिया। मैने पुलिस को सूचना दी तो वह भाग गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय ने बताया महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जल्द ही आरोपित पति को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Author