Jaunpur news 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
पूराफगुई गांव में हुआ आयोजन
मछलीशहर,जौनपुर ।
स्वास्थ्य विभाग ने विकास खंड के पूराफगुई गाँव में गुरुवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया ।
मेले में ईलाज और परीक्षण के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ रही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ .अजय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। इसी कड़ी में विभाग द्वारा गांव गांव स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले में लगभग दो सौ पचास मरीजों का उपचार के साथ स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। सभी को मेले में ही दवा भी प्रदान की गई। इसके अलावा लगभग पचास गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया गया। स्वास्थ्य मेले में इस दौरान डॉ. पवन कुमार, डॉ. शालिनी गुप्ता, चीफ फार्मासिस्ट मान सिंह, शैलेन्द्र मणि सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
