January 25, 2026

Jaunpur news कुएं में मिली लाश का पुलिस ने किया खुलासा

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

कुएं में मिली लाश का पुलिस ने किया खुलासा

महिला मित्र समेत दो को किया गिरफ्तार

लेडी डॉन से इश्कबाजी के चक्कर में उजड़ गया एक हंसता खेलता परिवार

खेतासराय, जौनपुर।
क्षेत्र के एतमादपुर गांव में कुँए में विवाहिता की मौत के इस बहुचर्चित मामले का गुरुवार को खेतासराय पुलिस टीम ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस घटना में शामिल
मृतका के पति समेत तीन के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करने के बाद सतीश के दोस्त चंद्रशेखर उर्फ़ भोला यादव पुत्र घामू यादव निवासी ग्राम सोंधी और उसकी महिला मित्र इन्द्रकला पासवान पत्नी धनंजय पासवान निवासी ग्राम एतमाद थाना खेतासराय जिला जौनपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भके निर्देशन पर घटना के खुलासे के लिए गठित टीम के मुखिया खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, उपनिरीक्षक अशोक वर्मा, अंबिका यादव, मोहम्मद अंसारी, महिला कांस्टेबल सुमन देवी की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नगर पंचायत खेतासराय के सोंधी मोहल्ला निवासी चंद्रशेखर उर्फ़ भोला यादव पुत्र घामू यादव और उसकी महिला मित्र इन्द्रकला पासवान उर्फ लेडी डॉन पत्नी धनंजय पासवान निवासी ग्राम एतमाद थाना खेतासराय जिला जौनपुर को सोंधी ब्लॉक मुख्यालय से उस समय गिरफ्तार किया गया। जब वह एक निजी साधन से कहीं बाहर भागने की फिराक में थे।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया। बाद में उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया। यहां उन लोगों ने पूरे घटना का सिलसिले वार बताते हुए शामिल होना स्वीकार किया।
बताते चले कि मृतका के पुत्र अंशु यादव की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था।
वारदात के बाद घर में मौजूद पुत्र हत्या की आशंका जता रहे थे । पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मौत गुत्थी सुलझ गई।
बताते चलें कि बीते तीन दिन पहले मंगलवार को सतीश यादव उर्फ गुडडू के घर से दूर कुँए में उसकी पत्नी गीता यादव (37) की लाश मिलने से पहले से सनसनी फैल गई थी ।
घर में मौजूद पुत्र ने पुलिस और मीडिया के सामने मां की हत्या का आरोप पिता पर मढ़ा था। बेटों ने आरोप लगाया था कि पिता का गांव के ही एक महिला से प्रेम- प्रपंच चल रहा है।
जिसके कारण घर की पूरी कमाई वह अपनी इश्क मिजाज दूसरी महिला पर लुटाते थे। इससे परिवार में
रोज तकरार बना रहता था ।

बाक्स
लेडी डॉन के चक्कर में घर को कर दिया बर्बाद
खेतासराय।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने आयुष श्रीवास्तव ने शाबाशी दी है।
उन्होंने बताया कि यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी। लेकिन खेतासराय के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह और उनकी टीम ने मामले को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन की। घटना से जुड़े एक महिला और उसके मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी इस घटना में मृतक महिला का पति सतीश यादव उर्फ गुड्डू फरार चल रहा है। उसे भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाक्स।
इश्कबाजी में उजड़ गया पूरा परिवार
खेतासराय। क्षेत्र के एतमादपुर गांव निवासी सतीश यादव उर्फ गुड्डू बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करता था। घर परिवार अच्छे से चल रहा था लेकिन इश्क मिजाजी का बुखार ऐसा आया कि पल भर में पूरे घर को बर्बाद कर दिया । गांव की एक चर्चित महिला से नजदीकी आने से जहाँ कारोबार ठप हो गया । आज वही महिला एक अच्छे खासे परिवार के उजड़ने का कारण बनी । और अंत भयानक हुआ पत्नी ने कुँए में कूदकर जान दे दी । वर्ष 2003 में उसकी शादी हुई थी। मृतका के तीन पुत्र हैं। बड़ा बेटा अंशु (19) बीएचयू में रहकर पढ़ाई करता है। दो छोटे बेटे इलाके के स्कूल में पढ़ते है।

About Author