January 25, 2026

Jaunpur newsपुलिस ने फायरिंग कर घायल करने वाले तीन वांछित अभियुक्तों को दबोचा, देसी रिवॉल्वर व कारतूस बरामद

Share


मछलीशहर पुलिस ने फायरिंग कर घायल करने वाले तीन वांछित अभियुक्तों को दबोचा, देसी रिवॉल्वर व कारतूस बरामद

मछलीशहर, जौनपुर। थाना मछलीशहर पुलिस ने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर एक व्यक्ति को घायल करने के मामले का खुलासा करते हुए तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपी कोठारी मोड़ के पास से पकड़े गए।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राजा पासी उर्फ रोहित पुत्र लालचन्द्र सरोज निवासी अरुआवां थाना सिकरारा, शिवा पुत्र पारसनाथ गौतम और रोहित कुमार पुत्र दिनेश गौतम निवासी नदियांव थाना मड़ियाहूँ शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान उनकी निशानदेही पर 32 बोर की एक देसी रिवॉल्वर, एक खोखा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए।

अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 362/25 धारा 109(1)/3(5) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया।

गिरफ्तार टीम में शामिल पुलिसकर्मी:

  • उ0नि0 रणजीत सिंह कुशवाहा
  • उ0नि0 ओमप्रकाश यादव
  • का0 अंकित दुबे
  • का0 अमरजीत यादव
  • म0आ0 खुशबू सिंह

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा और मजबूत हुआ है।

About Author