January 25, 2026

Jaunpur news एसआईआर के 727 प्रपत्रों की ऑनलाइन फीडिंग पूरी, बीएलओ पूजा सरोज को मिलेगा सम्मान

Share



एसआईआर के 727 प्रपत्रों की ऑनलाइन फीडिंग पूरी, बीएलओ पूजा सरोज को मिलेगा सम्मान


जफराबाद। सिरकोनी विकास खंड की भगरी ग्रामसभा के बूथ संख्या 192 पर एसआईआर के कुल 727 प्रपत्र दर्ज थे, जिन्हें बीएलओ पूजा सरोज ने समय से पहले शत-प्रतिशत ऑनलाइन फीड कर दिया। उनके इस उत्कृष्ट कार्य की खंड विकास अधिकारी ने सराहना की है।
इसी के साथ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र भी बीएलओ पूजा सरोज को जिलामुख्यालय पर सम्मानित करेंगे।

About Author