Jaunpur news ठंड बढ़ते ही गर्म कपड़ों की दुकानों पर उमड़ी भीड़, विवाह सीजन ने बढ़ाई मांग
ठंड बढ़ते ही गर्म कपड़ों की दुकानों पर उमड़ी भीड़, विवाह सीजन ने बढ़ाई मांग
मछलीशहर। क्षेत्र में तापमान में गिरावट शुरू होते ही मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर कस्बे और आसपास के स्थानीय बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। सुबह-शाम की कड़ाके की ठंड का असर अब खरीदारी पर साफ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही शादी-विवाह का सीजन भी जारी है, जिससे गर्म कपड़ों की मांग तेजी से बढ़ गई है। बारात में शामिल होने के लिए लोग स्वेटर से लेकर जैकेट तक की खरीदारी कर रहे हैं।
दुकानदारों के अनुसार, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी वर्ग के लोग स्वेटर, जैकेट, लोई, चीटर, टोपी, दस्ताने और कम्बल की खरीदारी कर रहे हैं। मछलीशहर में दुकान संचालित करने वाले विशाल गुप्ता बताते हैं कि इस बार ग्राहकों की पसंद और उनकी क्रय-क्षमता को ध्यान में रखते हुए लेटेस्ट और स्टाइलिश डिजाइन के गर्म कपड़े स्टॉक किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी तरह के गर्म कपड़ों की बिक्री हो रही है, लेकिन सबसे अधिक मांग शादी समारोह में जाने वाले युवाओं की ओर से आ रही है। दिसंबर की ओर बढ़ती ठंड को देखते हुए आने वाले दिनों में गर्म कपड़ों की बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद है।
