Jaunpur news यातायात पुलिस की सघन कार्रवाई, नंबर प्लेट छुपाने वाले 60 ट्रकों का चालान, कुल 947 वाहनों पर कार्रवाई
जौनपुर में यातायात पुलिस की सघन कार्रवाई, नंबर प्लेट छुपाने वाले 60 ट्रकों का चालान, कुल 947 वाहनों पर कार्रवाई
जौनपुर
आज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में “यातायात माह – नवम्बर 2025” के तहत जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। हौज खास क्षेत्र में ऐसे ट्रकों के खिलाफ सघन अभियान संचालित किया गया, जिनकी नंबर प्लेट जाली लगाकर, ढंककर या अस्पष्ट तरीके से प्रदर्शित की गई थी। इस कार्रवाई के दौरान कुल 60 ट्रकों का चालान किया गया।
इसके साथ ही पूरे जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर प्रवर्तन कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 947 वाहनों का चालान किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी यातायात सुनील चन्द्र तिवारी तथा प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम ने अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया। यातायात पुलिस ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ताकि सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

