January 25, 2026

Jaunpur news एसआईआर प्रपत्रों पर एईआरओ की बैठक, बीएलओ को अफवाहों से दूर रहते हुए निष्पक्ष कार्य करने का निर्देश

Share



एसआईआर प्रपत्रों पर एईआरओ की बैठक, बीएलओ को अफवाहों से दूर रहते हुए निष्पक्ष कार्य करने का निर्देश


जफराबाद। प्राथमिक विद्यालय हुसेपुर में गुरुवार को एईआरओ एवं खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार की अध्यक्षता में एसआईआर गणना प्रपत्रों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएलओ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एसआईआर को लेकर कई प्रकार की अफवाहें फैल रही हैं, जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी कर्मचारी पर किसी भी प्रकार का दबाव बनाया जा रहा हो या कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही हो, तो इसकी तत्काल सूचना उन्हें दें ताकि सामूहिक रूप से समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों का दायित्व है कि बिना किसी दबाव के ईमानदारी से कार्य पूरा करें।

एईआरओ अमरेश कुमार ने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे बीएलओ का सहयोग करें और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने में कोई हिचकिचाहट न दिखाएँ, जिससे कार्य समय से और सुचारू रूप से पूरा हो सके।

बैठक में सुपरवाइजर शिवराज चौहान, लक्ष्मी, आनंद कुमार, अच्छेलाल, सुनील पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

About Author