January 25, 2026

Jaunpur news विवादित बयान पर आईएएस अधिकारी की बर्खास्तगी व मुकदमे की मांग, ब्राह्मण महासभा ने सौंपा ज्ञापन

Share



विवादित बयान पर आईएएस अधिकारी की बर्खास्तगी व मुकदमे की मांग, ब्राह्मण महासभा ने सौंपा ज्ञापन


जफराबाद। मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा हाल ही में दिए गए विवादित बयान को लेकर विरोध तेज हो गया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा.) के जिलाध्यक्ष रत्नाकर चौबे ने गुरुवार को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा जायसवाल को सौंपते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल बर्खास्त कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

रत्नाकर चौबे ने कहा कि उक्त अधिकारी की टिप्पणी से सामाजिक और धार्मिक संगठनों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना था कि ऐसे व्यक्ति किसी भी पद पर पहुंच जाएं, उनकी मानसिकता नहीं बदलती। उन्होंने टिप्पणी को महिलाओं के प्रति अमर्यादित और समाज में विभाजन फैलाने वाला बताया। चौबे ने कहा कि यदि ऐसे अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, तभी भविष्य में कोई भी अधिकारी इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करने से पहले सोचने पर मजबूर होगा।

ज्ञापन देने वालों में कृष्ण चंद्र दुबे, धर्मदत्त… (सूची जारी)


About Author