Jaunpur news पीएम कुसुम योजना के किसानों को मिलेंगे 429 सोलर पंप, 15 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
पीएम कुसुम योजना: जौनपुर के किसानों को मिलेंगे 429 सोलर पंप, 15 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
पूरी तरह बदला हुआ समाचार:
जौनपुर के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। सिंचाई के लिए अब बिजली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध करा रही है। जिले के लिए कुल 429 सोलर पंप का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों को कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा। इसी पोर्टल के माध्यम से सोलर पंप की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 15 दिसंबर तक चलेगी।
आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसानों को 5,000 रुपये टोकन मनी के रूप में जमा करनी होगी। टोकन जारी होने के बाद निर्धारित समय सीमा में किसान को अपना कृषक अंश जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय पर कृषक अंश जमा न करने पर किसान का टोकन स्वतः निरस्त माना जाएगा और उसकी राशि वापस कर दी जाएगी।
योजना का उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए वैकल्पिक ऊर्जा उपलब्ध कराना तथा खेती को अधिक लाभदायक बनाना है।
