Jaunpur news सरायख्वाजा पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने 27 नवंबर 2025 को क्षेत्र भ्रमण, रोकथाम अपराध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस टीम ने जपटापुर बाज़ार से नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मुलायम सोनकर, पुत्र सुभाष सोनकर, निवासी बडउर, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर, उम्र 22 वर्ष है। यह अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 706/2025, धारा 64(ड), 351(2) BNS तथा 5A/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित था।
पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
