January 25, 2026

Jaunpur news बसुई नदी पर मिनी पुल निर्माण की मांग तेज: दो फिटी पुलिया पर

Share


बसुई नदी पर मिनी पुल निर्माण की मांग तेज: दो फिटी पुलिया पर छात्रों का खतरा, छात्रा की साइकिल नदी में गिरी
मछलीशहर ब्लॉक के बामी–भटेवरा मार्ग पर स्थित बसुई नदी की जर्जर दो फिटी पुलिया छात्रों के लिए रोज़मर्रा का खतरा बन चुकी है। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे से 1:30 बजे तक छात्रों ने मिनी पुल निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसी दौरान एक छात्रा की साइकिल नदी में गिरने से आक्रोश और बढ़ गया।

इस मार्ग पर स्वामी वीतरागानंद सरस्वती इंटर कॉलेज भटेवरा, जनता इंटर कॉलेज चिताव, मालती देवी इंटर कॉलेज कठार, कलावती पब्लिक स्कूल भटेवरा, प्राथमिक विद्यालय भटेवरा, प्राथमिक विद्यालय कठार, राम लखन दुबे प्राथमिक विद्यालय बामी, राज बहादुर सिंह इंटर कॉलेज करौरा समेत कई शिक्षण संस्थान स्थित हैं। इन स्कूलों में प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राएं इसी संकरे पुल से होकर आवागमन करते हैं।

सन 2000 में स्वामी जी द्वारा अपने अनुयायियों के आवागमन के लिए यह दो फुट चौड़ी पुलिया बनवाई गई थी। लेकिन अब उसी पुल पर भारी संख्या में छात्र, राहगीर और मोटरसाइकिलें गुजरती हैं, जिस कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। पुलिया के नीचे एक गहरा गड्ढा भी बन चुका है, जिसमें गिरने पर गंभीर हादसा होने की आशंका है।

भटेवरा, चितांव, गोधना, मोलनापुर, कठार, ऊंचडीह आदि गांवों के लोग इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। ग्रामीणों और छात्रों ने प्रशासन से तत्काल बसुई नदी पर मिनी पुल निर्माण की मांग की है, ताकि रोजमर्रा के जानलेवा जोखिम से छुटकारा मिल सके।

About Author