January 25, 2026

Jaunpur news मछलीशहर में युवक को गोली मारने की वारदात का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Share


मछलीशहर में युवक को गोली मारने की वारदात का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार


जौनपुर ग्राम मुजार, थाना मछलीशहर में धीरज नामक युवक को राजा पासी व कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना पर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई। घायल युवक को पहले जिला अस्पताल जौनपुर लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया।

परिवारजनों की तहरीर पर राजा पासी सहित अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर तीन टीमें गठित की गईं।

संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है तथा वारदात में प्रयुक्त असलहे की भी बरामदगी की गई है। प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर को सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

About Author