January 25, 2026

Jaunpur news दर्दनाक हादसा बारातियों से भरी कार खाई में गिरी, तीन की मौत, कई घायल

Share

जौनपुर में दर्दनाक हादसा बारातियों से भरी कार खाई में गिरी, तीन की मौत, कई घायल

जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र में एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। यह घटना मुफ्तीगंज बाजार के पास हुई, जब वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही बारात खुशी के माहौल में आगे बढ़ रही थी।तभी यह घटना हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं

हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के निवासियों—45 वर्षीय बबलू सोनकर , 35 वर्षीय श्यामलाल सोनकर पुत्र मुरली सोनकर और 45 वर्षीय राजू सोनकर पुत्र विजय सोनकरके रूप में हुई है।

दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल सक्रिय हो गए और अस्पताल पहुंचकर राहत व उपचार व्यवस्था का जायज़ा लिया।

जहाँ एक ओर बारात में शामिल लोग खुशियों से सराबोर होकर समारोह में पहुंचने की तैयारी कर रहे थे, वहीं इस भीषण हादसे ने तीन परिवारों में गहरा मातम पसार दिया है।

About Author