January 25, 2026

Jaunpur news बीजेपी का बड़ा दांव: अजीत प्रजापति बने जिलाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग पर साधी पकड़

Share


जौनपुर में बीजेपी का बड़ा दांव: अजीत प्रजापति बने जिलाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग पर साधी पकड़


शाहगंज, जौनपुर।
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार की देर रात उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में नए जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर संगठनात्मक बदलाव का संकेत दिया। प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा जारी सूची में जौनपुर जिले के लिए अजीत कुमार प्रजापति को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

जौनपुर में यह घोषणा लंबे समय से प्रतीक्षित थी, क्योंकि जिले में अध्यक्ष पद के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्सुकता बनी हुई थी। महीनों से चल रहा इंतजार आखिरकार तब खत्म हुआ, जब पार्टी ने अजीत प्रजापति के नाम पर मुहर लगाई। उनकी नियुक्ति को बीजेपी द्वारा आगामी राजनीतिक रणनीति के तहत पिछड़ा वर्ग को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, जौनपुर में लंबे समय से जिलाध्यक्ष परिवर्तन को लेकर चर्चा तेज थी और यह माना जा रहा था कि संगठनात्मक बदलाव चुनावी समीकरणों पर सीधा असर डालेगा। अंततः पार्टी ने जिला नेतृत्व की कमान ऐसे चेहरे को सौंप दी, जो संगठनात्मक रूप से सक्रिय माने जाते हैं और पिछड़ा वर्ग में उनकी मजबूत पकड़ है।

बीजेपी की इस नई नियुक्ति से जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी नए जिलाध्यक्ष के चयन का स्वागत किया है।

About Author