January 25, 2026

Jaunpur news छह लाख रुपये दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को नवजात सहित घर से निकाला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Share


छह लाख रुपये दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को नवजात सहित घर से निकाला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


मुँगराबादशाहपुर। दहेज में छह लाख रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर एक विवाहिता को उसके पति और ससुराल पक्ष ने मारपीट कर दूधमुंहे बच्चे सहित घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रायपुर की रहने वाली नेहा पुत्री रमेश सोनकर की शादी 12 मई 2022 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सुरेश पुत्र रामनाथ, निवासी ग्राम बनबहाँ जमरानी, थाना महाराजगंज से हुई थी। परिजनों का कहना है कि विवाह में सामर्थ्य अनुसार दहेज और लगभग 75 ग्राम सोने के आभूषण दिए गए थे।

इसके बावजूद कुछ ही समय बाद पति सुरेश ने होटल/व्यवसाय बढ़ाने के नाम पर छह लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। विरोध करने पर पति, ससुर रामनाथ और सास नेहा के साथ गाली-गलौज, मानसिक उत्पीड़न और मारपीट करने लगे। आरोप है कि हाल ही में तीनों ने विवाहिता को उसके दूधमुंहे बच्चे सहित घर से निकाल दिया।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

About Author