Jaunpur news बीएलओ की मौत पर भड़का आक्रोश: पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने निष्पक्ष जांच व आरोपी अधिकारियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग
बीएलओ की मौत पर भड़का आक्रोश: पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने निष्पक्ष जांच व आरोपी अधिकारियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग
जौनपुर। गोंडा जिले में तैनात सहायक अध्यापक व बीएलओ विपिन यादव की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद मंगलवार देर रात करीब 11 बजे उनका शव मल्हनी स्थित आवास पहुंचा। परिजनों ने विभागीय अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। लगभग तीन घंटे चली वार्ता और आश्वासन के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए राज़ी हुआ तथा देर रात करीब 3 बजे रामघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा।
प्रदेश के पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई मृतक के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, संबंधित अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, साथ ही मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के किसी सदस्य को उच्च पद पर सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के नाम पर कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाना गलत है और इस वजह से लोग मानसिक तनाव झेलते हुए जान गंवा रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी मृतक के गांव पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया की वजह से पूरे देश में अब तक कई बीएलओ अपनी जान गंवा चुके हैं और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने भी मुआवजा और नौकरी देने की मांग की।
इस दौरान सपा और अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े कई नेता—जिनमें लालचंद यादव लाले, अमित यादव, राकेश मौर्य, डॉ. अतुल प्रकाश यादव और रणंजय यादव शामिल रहे—परिवार को सांत्वना देने पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
मामला गंभीर देखते हुए एसडीएम सतबीर सिंह और क्षेत्राधिकारी देवेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पत्नी सीमा द्वारा दी गई तहरीर संबंधित विभाग को भेज दी गई है और मामले में विधिक कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।
