Jaunpur news अवैध आरओ प्लांट्स के खिलाफ जोरदार जन-जागरण, कार्रवाई न होने पर अनिश्चितकालीन धरना व जेल भरो आंदोलन की चेतावनी
जौनपुर में अवैध आरओ प्लांट्स के खिलाफ जोरदार जन-जागरण, कार्रवाई न होने पर अनिश्चितकालीन धरना व जेल भरो आंदोलन की चेतावनी
जौनपुर। जिले में चल रहे अवैध आरओ वाटर प्लांट्स के खिलाफ बुधवार को नागरिकों ने ऐतिहासिक एकजुटता दिखाते हुए बड़ी मुहिम चलाई। भूजल दोहन, जहरीले रिजेक्ट वाटर से फैलते प्रदूषण और दूषित पानी से बढ़ रही गंभीर बीमारियों के खिलाफ अम्बेडकर तिराहा, दीवानी न्यायालय परिसर के पास सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विशाल हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। मात्र छह घंटे में पांच सौ से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज कराया।
महिलाओं ने कहा कि उनके बच्चे रोजाना जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं, जबकि बुजुर्गों ने बताया कि पहले एक कुआँ पूरे मोहल्ले की जरूरतें पूरी करता था, लेकिन अब पानी की किल्लत आम बात हो गई है। किसानों ने रिजेक्ट वाटर से खेत खराब होने की परेशानी बताई, वहीं युवाओं ने कहा कि वे आने वाली पीढ़ियों की सेहत बचाने के लिए इस लड़ाई में उतर रहे हैं।
अभियान के दौरान नागरिकों ने स्पष्ट मांग रखी कि बिना एफएसएसएआई लाइसेंस और सीजीडब्ल्यूए की मंजूरी के चल रहे सभी आरओ प्लांट्स को तुरंत बंद किया जाए। जहरीला रिजेक्ट वाटर छोड़ने वालों पर एफएसएस एक्ट की धारा-59 के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज हो और भारी जुर्माना लगाया जाए। भूजल दोहन पर रोक, हर प्लांट में डिजिटल फ्लो मीटर, रिजेक्ट वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम अनिवार्य किए जाएं और बीपीए युक्त प्लास्टिक जार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
लोगों ने दूषित पानी से प्रभावित परिवारों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर और मुआवजे की भी मांग की।
नागरिकों ने बताया कि बीते दो-तीन वर्षों में आर्सेनिक और नाइट्रेट युक्त पानी के सेवन से कैंसर, किडनी स्टोन, ब्लू बेबी सिंड्रोम, पीसीओडी, थायरॉइड, लीवर रोग, डायरिया, हेपेटाइटिस और त्वचा रोगों के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। कई गांवों में एक साथ कई कैंसर मरीजों की मौजूदगी हालात की गंभीरता को दर्शाती है।
अभियान के संयोजक विकास तिवारी ने कहा कि यह हस्ताक्षर जौनपुर की पीड़ा और चेतावनी हैं। ज्ञापन प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, एफएसएसएआई, सीजीडब्ल्यूए और यूपीपीसीबी को भेजा जाएगा। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो अगला कदम अनिश्चितकालीन धरना, जेल भरो आंदोलन, चक्का जाम और आवश्यकता पड़ने पर भूख हड़ताल होगा।
दिव्य प्रकाश सिंह मेंढ़ा और डॉ. अब्बासी ने कहा कि अब जौनपुर की जनता जाग चुकी है और अवैध आरओ प्लांट्स जनपद में किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में विकास तिवारी शाण्डिल्य, आशीष शुक्ल, दिव्यप्रकाश सिंह, अंकित यादव, डॉ. अब्बासी, सुरज सिंह, अभिषेक राय, शैलेन्द्र सिंह राजू, विपिन सिंह, देवेश मौर्य, रविशंकर यादव, रंजीत यादव, यशवंत यादव, मन्नू प्रजापति, डॉ. राबिन सिंह, सर्वेश यादव, आकाश सिंह, विजय मिश्र, चन्द्रजीत सरोज, क्षितिज तिवारी और रोहित पाठक सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।

