Jaunpur news यातायात माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम एवं व्यापक चेकिंग अभियान, 770 वाहनों का हुआ चालान
जौनपुर में यातायात माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम एवं व्यापक चेकिंग अभियान, 770 वाहनों का हुआ चालान
जौनपुर, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2025 के दौरान जिलेभर में व्यापक जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया गया। प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र के नेतृत्व में रज़ा डी.एस. (शिया) इंटर कॉलेज, कोतवाली जौनपुर में 350 छात्रों तथा जनक कुमारी इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद में 300 छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में क्विज, संभाषण, रँगोली व पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इसके साथ ही जौनपुर शहर क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट चलने वाले ई-रिक्शा व दोपहिया वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए जिलेभर में कुल 770 वाहनों का चालान किया गया।
यातायात पुलिस ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम और प्रवर्तन कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में गंभीरता और अनुशासन को बढ़ावा दिया जा सके।

