Jaunpur news खेलो इंडिया सेंटर में नए खिलाड़ियों के चयन की घोषणा, 28 नवम्बर को होंगे ट्राय
जौनपुर के खेलो इंडिया सेंटर में नए खिलाड़ियों के चयन की घोषणा, 28 नवम्बर को होंगे ट्राय
जौनपुर, अधिकारी चन्दन सिंह ने जानकारी दी है कि भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिद्दीकपुर में संचालित एथलेटिक्स खेलो इंडिया सेंटर के लिए नए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। साथ ही जिन पुराने खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है, उनका निष्कासन भी किया जाएगा।
एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर में 15 बालक और 15 बालिका, कुल 30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
खिलाड़ियों के चयन/ट्रायल्स 28 नवम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम, सिद्दीकपुर में आयोजित किए जाएंगे।
चयन के लिए आयु मानदंड इस प्रकार है:
- चयन में भाग लेने वाले 50% खिलाड़ियों की आयु 1 अप्रैल 2026 को 15 वर्ष होनी चाहिए।
- शेष 50% खिलाड़ियों की आयु 1 अप्रैल 2026 को 12 वर्ष से कम होनी चाहिए।
इन्हीं आयु वर्ग के खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेने के पात्र होंगे।
पुराने चयनित खिलाड़ियों के लिए पूर्व निर्धारित आयु सीमा लागू नहीं होगी, पर उनका प्रदर्शन संतोषजनक न होने पर उन्हें हटा दिया जाएगा।
खेल विभाग ने सभी इच्छुक और पात्र खिलाड़ियों से निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने की अपील की है।
