Jaunpur news नई वाहन पंजीयन सीरिज UP-62 DJ शुरू, पुरानी आकर्षक नंबरों को ब्लॉक करने के निर्देश
जौनपुर में नई वाहन पंजीयन सीरिज UP-62 DJ शुरू, पुरानी आकर्षक नंबरों को ब्लॉक करने के निर्देश
जौनपुर, उप सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) जौनपुर ने जानकारी दी है कि परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा राज्यभर के परिवहन कार्यालयों में मोटर वाहनों के लिए अधिसूचित अति आकर्षक/महत्वपूर्ण पंजीयन नंबरों के ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा पहले से ही संचालित है।
वर्तमान में प्रचलित गैर-परिवहन पंजीयन सीरिज UP-62 DH पूर्ण हो चुकी है, जिसके स्थान पर अब नई पंजीयन सीरिज UP-62 DJ प्रारंभ की जा रही है।
मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, कार्यालय के डीवीए अजीत यादव को निर्देशित किया गया है कि—
- पूर्ण हो चुकी UP-62 DH सीरिज के बचे हुए आकर्षक पंजीयन नंबरों को विभागीय पोर्टल पर ब्लॉक किया जाए।
- नई UP-62 DJ सीरिज के आकर्षक पंजीयन नंबरों को विभागीय पोर्टल
https://vahan.parivahan.gov.in/fancynumberbid
पर प्रदर्शित किए जाने की आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाए।
विभाग द्वारा बताया गया कि नई सीरिज के आकर्षक नंबरों के लिए इच्छुक वाहनस्वामी निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन बोली प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
