January 23, 2026

Jaunpur news संगठन की मजबूती से पार्टी को मिलेगी बड़ी सफलता, आशीष सिंह

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

संगठन की मजबूती से पार्टी को मिलेगी बड़ी सफलता, आशीष सिंह

शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर जिला योजना बैठक सम्पन्न

जौनपुर।
भाजपा काशी क्षेत्र के मंत्री आशीष सिंह बघेल ने कहां की संगठन की मजबूती से हर लड़ाई को आसानी से जीती जा सकती है। इसलिए संगठन को सबसे पहले मजबूत करने की जरूरत।
वह बुधवार को सीहीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शिक्षक एमएलसी चुनाव की दृष्टि से आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने
आगामी चुनावी रणनीति व शिक्षक वर्ग में संगठनात्मक संवाद को मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया।
आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक एमएलसी चुनाव केवल राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि शिक्षकों के सम्मान, अधिकार और सहभागिता से जुड़ा लोकतांत्रिक अवसर है। उन्होंने संगठन को निर्देशित करते हुए बताया कि प्रत्येक शिक्षक तक पहुंच, संवाद, मुद्दों की समझ और सकारात्मक संदेश के साथ प्रबोधन अभियान चलाना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की और बताया कि शिक्षित वर्ग राष्ट्र निर्माण का बौद्धिक आधार है और उनके बीच संगठन की भूमिका को मजबूती से स्थापित करना समय की मांग है। उन्होंने पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों के साथ सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया।
शिक्षक एमएलसी चुनाव के महत्व, संगठन की भूमिका, शिक्षक समाज के अपेक्षाओं तथा आगामी चरणबद्ध कार्यक्रमों पर आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, राकेश शुक्ला,सुदर्शन सिंह ,राजेश सिंह,रमेश दुबे, लाल बहादुर यादव, दिलीप गुप्ता, उमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author