Jaunpur news बीएलओ का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम पिता ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
बीएलओ का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम पिता ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
जौनपुर। सराख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव निवासी विपिन यादव का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। शव के घर पहुंचने की जानकारी होते ही क्षेत्र से लेकर विपक्ष की ओर से जिले के नेताओं की भीड़ मृतक विपिन यादव के आवास पर पहुंच गई है। जिला गोंडा के जैतपुर माझा में तैनात बीएलओ जनपद जौनपुर के मल्हनी गांव निवासी विपिन यादव ने तरबगंज एसडीएम व नवाबगंज बीडीओ और लेखपाल पर प्रेशर व अन्य आरोप लगाते हुए जहर खा लिया था।
हालत बिगड़ने पर उन्हें गोंडा के एक मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने उनकी हालत नाजूक देखकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। विपिन यादव को लेकर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसी बीच उनकी पत्नी सीम यादव भी वहां मौजूद थी। सीमा यादव ने गोंडा में तैनात बीडीओ और एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए। मंगलवार की देर शाम जहर खाए बीएलओ विपिन यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जैसे जैसे यह खबर जिले से लेकर प्रदेश तक के लोगों तक पहुंची सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक बीएलओ को श्रद्धांजली अर्पित की। मौत की खबर सुनते ही विपिन यादव की पत्नी सीमा यादव का रो रोकर बुरा हाल है। बीएलओ विपिन यादव के पिता ने रोते हुए बताया कि बेटे ने मरने से पहले फोन पर बताया था कि एसडीएम और बीडीओ उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उस पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य एसआईआर में बैकवर्ड लोगों के नाम काटने और जनरल कैटेगरी के लोगों के नाम जोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था।
सीमा यादव ने बताया कि वह अस्पताल में बहुत दर्द में थें। हालांकि, बुधवार की सुबह विपिन यादव का शव जब घर पहुंचा तो परिजनों मातम छा गया। बीएलओ विपिन के जहर खाने के इस मामले में गोंडा की जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने पारिवारिक कारणों से परेशान होकर जहर खाना बताया है। हालांकि, विपिन यादव ने अपने बयान में काम को लेकर प्रेशर बनाने का आरोप लगाया था। इस मामले में विपक्ष के नेताओं समेत पद्रेश के अन्य लोगों ने भी केस दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। बीएलओ की मौत प्रदेश से लेकर देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बीएलओ विपिन की मौत की खबर सुनते ही काॅग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी कई काॅग्रेस के नेताओं के साथ पहुंच कर शोक व्यक्त किया और मृतक को श्रद्धांजली अर्पित की।
