Jaunpur news सीओ ने थाना गौराबादशाहपुर का त्रैमासिक किया निरीक्षण
सीओ ने थाना गौराबादशाहपुर का त्रैमासिक किया निरीक्षण
फरियादियों से मधुर व्यवहार करने का दिया निर्देश
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत रजक द्वारा मंगलवार को थाना गौराबादशाहपुर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, कार्यालय, मैस एवं विभिन्न अभिलेखों का बिंदुवार निरीक्षण कर उनकी स्थिति का आकलन किया। क्षेत्राधिकारी ने साफ-सफाई, अभिलेखों के उचित संधारण, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, मालखाना व शस्त्रागार की सुरक्षा व्यवस्था तथा हवालात प्रबंधन के संबंध में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर में आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु भी निर्देशित किया। इस दौरान एसओ प्रवीण कुमार यादव, उपनिरीक्षक मंसाराम गुप्ता, रामलाल, रोहित श्रीवास्तव, आशु चौधरी, गोलू यादव, राजेश्वर यादव, अर्जुन, मुकेश गौड़ आदि उपस्थित रहे।
