January 25, 2026

Jaunpur news राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की क्विज में प्रिंस ने मारी बाजी, दिव्या रही सेकंड—शीर्ष पांच में स्थानीय विद्यालयों की शानदार उपस्थिति

Share


राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की क्विज में प्रिंस ने मारी बाजी, दिव्या रही सेकंड—शीर्ष पांच में स्थानीय विद्यालयों की शानदार उपस्थिति


विकास खंड मुंगराबादशाहपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र सटवां पर क्विज प्रतियोगिता उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के कम्पोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के कुल 103 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता दो चरणों में हुई। प्रारंभिक चरण में गणित और विज्ञान से जुड़े बहुविकल्पी प्रश्नों की परीक्षा ली गई, जिसके आधार पर शीर्ष 25 प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें दूसरे चरण की लिखित परीक्षा में शामिल किया गया। अंतिम परिणाम में कम्पोजिट विद्यालय उकनी के प्रिंस कुमार ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए बाजी मारी। कम्पोजिट विद्यालय गरियांव की दिव्या द्वितीय, कम्पोजिट विद्यालय मुडांव की साक्षी तृतीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव की रिया गुप्ता चतुर्थ और उच्च प्राथमिक विद्यालय जयपालपुर के अंश पटेल पांचवें स्थान पर रहे।

परीक्षा के दौरान ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ‘फन्टू’ ने केंद्र का निरीक्षण किया और सुचारू व व्यवस्थित परीक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने वाले शिक्षकों और अभिभावकों के प्रति खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह ने आभार व्यक्त किया। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लॉक के सभी एआरपी द्वारा किया गया।

About Author