Jaunpur news सीओ प्रतिमा वर्मा ने मीरगंज थाने का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
सीओ प्रतिमा वर्मा ने मीरगंज थाने का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
मीरगंज।
स्थानीय थाना परिसर का सोमवार की शाम क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने त्रिमासिक निरीक्षण किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने पूरे थाने का गहनता से निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों के आवास थाना परिसर में जेनेरेटर कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष का हाल जाना। मेस में भोजन के गुणवत्ता के बारे में जानकारी हासिल की। कार्यालय में पहुंचने के बाद उन्होंने सभी शस्त्रों का बारिकी से निरीक्षण किया। जिसमे कुछ असलहे जाम पाए जाने से साफ सफाई उनकी मरम्मत भी कराया। ब्लैंक कारतूस फायर कर सीओ ने गुणवत्ता की जांच की। बीट रजिस्टर, विवेचना, पासपोर्ट सहित सभी अभिलेखों को देखा। उन्होंने मातहतों को चुस्त दुरुस्त रहने का निर्देश दिया। करीब सवा दो घंटे तक क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा थाने में मौजूद रही। उन्होंने बताया कि
त्रिमासिक निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रख रखाव साफ सफाई बेहतर मिला। कुछ अभिलेखों में कमी मिलने पर आवश्यक निर्देश दिया गया।
