Jaunpur news डीएम ने सभासदों संग बैठक कर दी विस्तृत दिशा-निर्देश
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए प्रशासन सक्रिय, डीएम ने सभासदों संग बैठक कर दी विस्तृत दिशा-निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को तेज गति देने के उद्देश्य से सोमवार को नगर पालिका परिषद जौनपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभासदों को पुनरीक्षण से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्रों के सही तरीके से भरने, उनके वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन की संपूर्ण प्रक्रिया समझाते हुए सभी सभासदों से अपील की कि वे इस कार्य में पूरा सहयोग दें ताकि मतदाता सूची अद्यतन करने का अभियान समयबद्ध रूप से पूरा हो सके।
निर्देशों के अनुरूप नगर निकायों में हेल्प डेस्क और कैंप स्थापित किए गए हैं, जहां गणना प्रपत्र भरने के दौरान लोगों को होने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा रहा है। ई-रिक्शा के माध्यम से माइक अनाउंसमेंट कर आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ बीएलओ और वार्ड सदस्यों के समन्वय से बड़े पैमाने पर फॉर्म वितरण व सत्यापन कराया जा रहा है।
डीएम ने ईआरओ, एईआरओ, नोडल अधिकारियों और बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाते हुए हर स्तर पर नियमित समीक्षा करें, ताकि यह महत्वपूर्ण प्रक्रिया निर्धारित समय में पूर्ण हो सके। साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों और नागरिकों से लोकतंत्र के इस महाअभियान में सहयोग की अपील की।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 नवंबर 2025 को बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालय खुले रहेंगे, जहां शिक्षक बीएलओ की सहायता करते हुए गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया में जुटेंगे। इस दिन विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा।
बैठक में नगरपालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, ईओ पवन कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
